पटना जिले के बिहटा कस्बे में कथित तौर पर अवैध बालू खनन में शामिल लोगों ने खनन विभाग की महिला अधिकारी और दूसरे कर्मचारियों पर हमला कर दिया. इस मामले में 44 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इस मामले में अब तक 3 FIR दर्ज कर ली गई हैं. पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस हमले के संबंध में कई जगह छापेमारी की जा रही है जिसके बाद कुछ और गिरफ्तारियां की जा सकती हैं.
पुलिस के मुताबिक कई कर्मचारी घायल हैं और महिला इंस्पेक्टर को भी चोटें आईं हैं. बालू माफिया ने खनन विभाग की पूरी टीम पर पथराव किया. इस घटना की तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रही है.