Bihar Women Income: वैसे तो बिहार (bihar women) को पिछड़ा राज्य माना जाता है. लेकिन एक ऐसा मामला हैं जिसमे बिहार ने कई राज्यों को पीछे छोड़ दिया है. नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे (National Family Health Survey) की एक हालिया रिपोर्ट के अनुसार बिहार की महिलाएं अपने पति से कमाई के मामले में कई राज्यों से आगे (Women of Bihar ahead of many states in terms of earning from husband) हैं.
Punjab Govt: पंजाब सरकार ने महिला कर्मचारियों को दिया बड़ा झटका,चाइल्ड केयर लीव पर लगाई रोक
रिपोर्ट के मुताबिक़ बिहार की 45.6 फीसदी (45.6% of Bihar) महिलाएं अपने पति से ज्यादा कमाती हैं. इसी तरह झारखंड में 40 (40 % in Jharkhand) फीसदी, ओडिशा में 33.6 फीसदी (33.6% in Odisha) और दिल्ली में 33.3 फीसदी (33.3% in Delhi) महिलाओं की कमाई अपने पति से ज्यादा है. इस रिपोर्ट में ये भी बताया गया कि घर के बजट और कमाई को कैसे खर्च करना हैं. इस मसले पर भी बिहार की महिलाओ की बराबरी नहीं की जा सकती है.