बिहार में अररिया और सीवान के बाद अब मोतिहारी में एक निर्माधाधीन पुल ध्वस्त हो गया है. बताया जा रहा है कि पुल का ढलाई शनिवार को हुआ था, जो रात में ही अचानक भरभरा कर गिर गया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दो करोड़ रुपये की लागत से पुल का निर्माण हो रहा था. बता दें कि पिछले एक सप्ताह में बिहार में तीन निर्माणाधीन पुल गिर चुके हैं.
बता दें कि बीते मंगलवार को अररिया जिले में 12 करोड़ से बना पुल उद्घाटन से पहले ही धड़ाम हो गया था. फिर सीवान में नहर पर बना ब्रिज जमींदोज हो गया. अभी न तो बारिश हुई है और न ही किसी तरह आंधी या तेज हवा चली, फिर भी पुल धराशायी हो गया. बिहार में एक हफ्ते की अंदर ऐसी तीसरी घटना है.
इसे भी पढ़ें- Bihar Reservation: 'PM के पैर पकड़ लें नीतीश...' 65% आरक्षण कोटा रद्द होने पर क्या बोल गए तेजस्वी?