बिहार में सिपाही बहाली पेपर लीक कांड का आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) ने खुलासा कर दिया. ईओयू ने बताया है कि सिपाही भर्ती का प्रश्न पत्र परीक्षा से चार दिन पहले ही लीक हो गया था. इस पेपर को लीक करने में नीट पेपर लीक केस के मुख्य आरोपी संजीव मुखिया का ही हाथ था. सबसे पहले परीक्षा के पश्न पत्र कोलकाता में छपे. इसके बाद पेपर्स को पहले उन्हें पटना और फिर मोतिहारी ले जाया जा रहा था, इसी दौरान रास्ते में पेपर लीक कर दिया था.
बता दें कि जांच में सामने आया कि संजीव मुखिया ने प्रिंटिंग एजेंसी को अपने रडार पर लिया और उसके दो मुंशीयों को अपने साथ जोड़कर प्रश्न पत्र लीक कर दिया था.
आपको बता दें कि बिहार में 1 अक्टूबर 2023 को हुई सिपाही भर्ती परीक्षा के पेपर लीक होने पर परीक्षा स्थिगत कर दी गई थी. इसके लिए करीब 18 लाख अभ्यर्थियों ने परीक्षा फार्म भरे थे. संजीव मुखिया ने ही बिहार सिपाही भर्ती परीक्षा के पेपर लीक करवाए, उसी ने ही नीट परीक्षा के पेपर लीक कराए.
इसे भी पढ़ें- Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो में सफर से पहले देखें काम की खबर, किस स्टेशन पर बंद है एंट्री/एग्जिट?