Bihar News: बिहार के सीएम नीतीश कुमार और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव अलग अलग मीटिंग के लिए एक ही फ्लाइट से दिल्ली पहुंचे. इस दौरान आगे पीछे बैठे नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव को अपने बगल वाले सीट पर बुला लिया. दोनों नेताओं के बीच बातचीत हुई इसको लेकर सियासत तेज हो गयी है. हालांकि तेजस्वी यादव ने मुलाकात को लेकर कहा है कि उनके बीच क्या बात हुई इसका खुलासा वो मीडिया में नहीं कर सकते.
बिहार के सीएम-जेडी(यू) नेता नीतीश कुमार और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव की एक ही फ्लाइट से दिल्ली जाने लेकर तेजस्वी यादव ने कहा, "सलाम-दुआ हुआ, मेरी सीट पीछे थी बाद में उन्होंने मुझे आगे बुलाया... यह सब बातें समय पर की जाती हैं, यह सारी बातें बाहर नहीं बताई जाती हैं।"