Bihar Politics: लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद दिल्ली में बुधवार को एनडीए और इंडिया गठबंधन की बैठक होने वाली है. इंडिया गठबंधन की मीटिंग में शामिल होने के लिए आरजेडी नेता तेजस्वी यादव और एनडीए की मीटिंग में हिस्सा लेने के लिए सीएम नीतीश कुमार दिल्ली पहुंच चुके हैं.
बिहार के सीएम और जेडी (यू) नेता नीतीश कुमार ने कहा, "सरकार तो अब बनेगी ही." बता दें कि उनके साथ पार्टी सांसद संजय कुमार झा भी मौजूद हैं.दिल्ली पहुंचने पर राजद नेता तेजस्वी यादव ने सरकार बनाने के सवाल पर कहा कि सभी की सहमति के बाद ही फैसला लिया जाएगा.
उन्होंने कहा, "हम सभी INDIA गठबंधन बैठक में हिस्सा लेने के लिए आए हुए हैं बैठक शाम 6 बजे हैं. बैठक में देखते हैं कि सभी की क्या राय होगी."
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बातचीत होने के सवाल पर तेजस्वी यादव ने कहा, "थोड़ा धर्य रखिए, देखिए क्या-क्या होता है."
इसे भी पढ़ें- Andhra Pradesh: विधानसभा जीत के बाद चंद्रबाबू नायडू की पहली पीसी, NDA मीटिंग को लेकर कही ये बात