Bihar Reservation: पटना हाई कोर्ट द्वारा गुरुवार को बिहार में 65 प्रतिशत आरक्षण कानून को रद्द करने के बाद राजद नेता तेजस्वी यादव ने भाजपा और बिहार के सीएम और जेडीयू नेता नीतीश कुमार पर निशाना साधा. तेजस्वी यादव ने बयान देते हुए कहा है कि अगर जदयू इस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट नहीं जाएगी तो राजद इसे लेकर सुप्रीम कोर्ट जाएगा.
तेजस्वी यादव ने कहा, "भाजपा के कुछ लोग हमेशा जनहित याचिका दायर कर ऐसे कामों को रोकना चाहते हैं और जाति आधारित जनगणना को भी इसी तरह से रोका गया था. इससे हम आहत हैं और यह काम निष्पक्ष तरीके से हुआ था. पता नहीं जदयू के लोग चुप क्यों हैं. अगर बिहार सरकार सुप्रीम कोर्ट नहीं जाती है तो राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीम कोर्ट जाएगा."
तेजस्वी यादव ने कहा कि ''हम मुख्यमंत्री से मांग करते हैं कि आपने कई बार प्रधानमंत्री के पैर पकड़े हैं. इस बार भी आप एक बार प्रधानमंत्री के पैर पकड़कर इसे शेड्यूल 9 में डलवाने का काम करें.''
इसे भी पढ़ें- UGC-NET 2024: CBI ने दर्ज की FIR, गड़बड़ी के बाद शिक्षा मंत्रालय ने रद्द की थी परीक्षा