पटना में गंगा दशहरा के दिन गंगा नदी में नाव पलटने से 17 लोग पानी में डूब गए. ये लोग उमानाथ घाट पर गंगा स्नान करने गए थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 11 लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है, लेकिन अब भी 6 लोग लापता हैं.
बता दें कि श्रद्धालु बड़ी तादाद में गंगा स्नान करने के लिए यहां जुटे हैं. बताया जा रहा है कि नाव पर ज्यादा की संख्या में सवारी चढ़े थे. इस वजह से नाव अनियंत्रित हो गई और बीच गंगा में डूब गई. फिलहाल, पुलिस अधिकारी और गोताखोरों की टीम लापता लोगों की तलाश में जुटी है.
बता दें कि आज (16 जून) गंगा दशहरा के मौके पर भारी संख्या में श्रद्धालु दूर दराज इलाक़े से स्नान करने आए हुए थे. सूत्रों की मानें तो लोग नहाने के बाद नाव पर सवार होकर नदी पार कर रहे थे, तभी नाव बीच में पहुंचते ही असंतुलित होकर पलट गई. सूचना मिलने के बाद पहुंची SDRF की टीम रेस्क्यू अभियान में जुट गई है.
इसे भी पढ़ें- INDIA गठबंधन का Lok Sabha Speaker पद की मांग करना आपत्तिजनक है- के.सी. त्यागी