NEET पेपर लीक केस CBI की जांच तेज़ी से आगे बढ़ रही है. CBI ने पटना से मनीष प्रकाश और आशुतोष को गिरफ़्तार किया. मनीष प्रकाश पर छात्रों को अपनी गाड़ी में लाने और ले जाने का आरोप है जबकि आशुतोष के घर में छात्रों को ठहराया जाता था. इस केस में अबतक सीबीआई ने ये पहली गिरफ्तारियां की है. फिलाहल दोनों को कोर्ट में पेश कर दिया है.
मनीष को सीबीआई ने पूछताछ के लिए बुलाया था. पूछताछ के दौरान ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया.सीबीआई ने इसकी आधिकारिक सूचना मनीष प्रकाश की पत्नी को दे दी है. सीबीआई की अपने स्तर पर यह पहली गिरफ्तारी है. पेपर लीक में मनीष प्रकाश की अहम भूमिका मानी जा रही है.