भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह को BJP ने पार्टी से निकाल दिया है. वह काराकाट से एनडीए उम्मीदवार उपेंद्र कुशवाहा के खिलाफ निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं. पवन सिंह पर आरोप है कि वे एनडीए के प्रत्याशी के खिलाफ चुनावी मैदान में हैं, जो कि दल विरोधी गतिविधि है. उन्होंने ये कार्य पार्टी अनुशासन के विरुद्ध किया है, जिससे पार्टी की छवि खराब हुई है. बिहार बीजेपी अध्यक्ष सम्राट चौधरी के आदेश पर ये कार्रवाई हुई.
बता दें कि पवन सिंह को बीजेपी ने पश्चिम बंगाल की आसनसोल सीट से टिकट दिया था, लेकिन टिकट मिलने के तीन दिन बाद ही पवन सिंह ने पार्टी को टिकट लौटा दिया, वे काराकाट से बीजेपी से टिकट मांग रहे थे, लेकिन पार्टी ने नहीं दिया. तब उन्होंने काराकाट से निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा की.
इसे भी पढ़ें- 600 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति...जानें कौन है Pune Porsche Accident के आरोपी का बिल्डर पिता