राजद नेता मनोज कुमार झा ने कहा, "प्रधानमंत्री जी की भाषा से मुझे बहुत आपत्ति है. कल वे कह रहे थे कि हम (INDIA गठबंधन) देश को दिवालिया कर देंगे. आप अपने मित्रों के 16 लाख करोड़ रुपए माफ करें तो दिवालियापन की कोई गुंजाइश नहीं होती लेकिन 500 रुपये में सिलेंडर देने से, गरीब महिलाओं को 1 लाख रुपए प्रति वर्ष देने पर दिवालियापन है. ये दिवालियापन कहां है? इसे कहते हैं विचारों का दिवालापन जो प्रधानमंत्री और उनकी टीम पर है."
बता दें कि शनिवार को उत्तर-पूर्वी दिल्ली में जनसभा के संबोधन में प्रधानमंत्री के कहा था, ''2024 का चुनाव देश को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने के लिए है. अर्थव्यवस्था को उन ताकतों से बचाने के लिए है, जो अपनी आर्थिक नीतियों से भारत को दिवालिया कर देना चाहती हैं. गरीब और मध्य वर्ग के जीवन को आसान बनाने व उनके जीवन में खुशियां लाने के लिए है. गरीब और मध्य वर्ग को उन ताकतों से बचाने के लिए है, जो उनकी संपत्ति छीन लेना चाहते हैं. भारत के युवाओं के लिए नए अवसर बनाने के लिए है.''
इसे भी पढ़ें- AAP का प्रदर्शन आज , इन मार्गों पर लगेगा जाम...बाहर निकलने से पहले देख लें ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी