बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव पीएम मोदी के बयान (कांग्रेस वोट बैंक के लिए मुजरा कर रही है) की निंदा की है. उन्होंने कहा, "जैसे-जैसे चुनाव आगे बढ़ रहा है, प्रधानमंत्री की भाषा में भारी गिरावट आ रही है. वे ऐसी भाषा बोल रहे हैं, जो उनके समर्थकों को भी अच्छी नहीं लग रही है."
तेजस्वी ने आरक्षण के मुद्दे पर कहा, "प्रधानमंत्री से पूछिए कि हमने लगभग पांच बार जाति आधारित जनगणना करवाने के लिए उन्हें पत्र लिखा. हमने खुद प्रधानमंत्री से एक घंटा बात की फिर उन्होंने लिखित में मना कर दिया. फिर भी हमारी 17 महीने की सरकार ने जाति आधारित गणना करवाई. ये वही पीएम मोदी हैं जिन्होंने सुप्रीम कोर्ट में आरक्षण को खत्म करने का प्रयास किया था. गुजरात में 25 मुसलमान जातियों को आरक्षण मिला है. मंडल कमीशन की सिफारिशों के बाद ये आरक्षण मिलना शुरू हुआ है. प्रधानमंत्री के धमनी में ही OBC, SC-ST के आरक्षण का विरोध है."
बता दें कि शनिवार को बिहार के पाटलिपुत्र में संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, "मोदी के लिए संविधान सर्वोपरि है. मोदी के लिए बाबा साहब अंबेडकर की भावना सर्वोपरि है. INDI गठबंधन को अपने वोटबैंक की गुलामी करनी है तो करें. उनको वहां जाकर मुजरा करना है तो भी करें. मैं SC, ST OBC के आरक्षण के साथ डटकर खड़ा हूं, खड़ा रहूंगा."
इसे भी पढ़ें- Delhi: Voting के बाद क्यों थम जाएगी दिल्ली की रफ्तार? देखें ट्रैफिक से जुड़ी ये बड़ी खबर