Bihar: बिहार में एक बार फिर पुल हादसे की तस्वीर सामने आई है. यहां मधुबनी में निर्माणाधीन पुल का गर्डर गिर गया है. बताया जा रहा है कि दो दिन पहले ही 26 जून को गर्डर की ढलाई हुई थी, लेकिन ये पुल भी भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया.
हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, गर्डर के लिए शटरिंग बनाया गया था, जिसके तेज पानी में बह जाने से यह घटना हुई है.
पुल की लंबाई करीब 75 मीटर है. स्थानीय लोगों के मुताबिक करीब आधे पुल का निर्माण हो चुका है, जबकि आधे पुल का निर्माण कार्य चल रहा है.
इसे भी पढ़ें- CM Kejriwal की गिरफ्तारी के खिलाफ देश भर में AAP करेगी प्रदर्शन, बनाया ये प्लान