एनडीए की बैठक के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने पहुंचे जेडीयू सांसद ललन सिंह ने कहा है कि जेडीयू मजबूती के साथ एनडीए के साथ खड़ी है.
उन्होने कहा कि धर्मनिरपेक्षता का सर्टिफिकेट उन्हें इंडिया गठबंधन के नेताओं से नहीं चाहिए. इंडिया गठबंधन के नेताओं के संपर्क किये जाने के मुद्दे पर उन्होने कहा कि "वो उम्मीद लगाए रखें. मुंगेरी लाल के हसीन सपने देख रहे हैं.
उनका हाल उस बिल्ली की तरह है जो है दही के सीका के नीचे बैठी रहती है कि गिरे तो उसे खाएं. पूरी मजबूती के साथ एनडीए के साथ हैं और सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे"
मंत्री बनाए जाने के मुद्दे पर जेडीयू नेता ललन सिंह ने कहा कि "ये प्रधानमंत्री का विशेषाधिकार है कि किसे मंत्री बनाया जाएगा लेकिन हम एनडीए के साथ हैं और मजबूती के साथ हैं"