Lok Sabha Elections: बिहार में राजद प्रमुख लालू यादव ने मंगलवार को पीएम मोदी पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा, 'INDIA गठबंधन की सरकार बनेगी. अब नरेंद्र मोदी का सफाया हो गया है.'
लालू यादव ने दावा किया है कि चार जून के बाद महागठबंधन की सरकार बनने वाली है. उन्होंने कहा कि संविधान बचाओ- देश बचाओ.
लालू यादव ने कहा, 'मोदी खुद को अवतार बता रहे हैं, वह ये नहीं कह रहे हैं कि उन्होंने जन्म लिया है, वो सीधे खुद को अवतार बता रहे हैं.'
बता दें कि राजद प्रमुख पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद मंगलवार को फुलवारीशरीफ स्थित खानकाह पहुंचे. वहां उन्होंने खानकाह के पीर साहब से मुलाकात की.
आपको बता दें कि 1 जून को सातवें चरण का मतदान होना है. इसके बाद 4 जून को लोकसभा चुनाव 2024 का परिणाम घोषित होगा.
इसे भी पढ़ें- '24 सालों से गालियां खाई, अब तो गाली प्रूफ बन गया हूं'...विपक्ष के हमलों पर बोले पीएम