Lok Sabha Elections: RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव मुस्लिम आरक्षण के समर्थन में दिखाई दे रहे हैं. तीसरे चरण की वोटिंग के बीच उन्होंने कहा कि मुस्लिमों को आरक्षण मिलना चाहिए. उन्होंने कहा, 'बीजेपी वाले डर गए हैं, वे सिर्फ लोगों को भड़का रहे हैं. बीजेपी वाले संविधान और लोकतंत्र को खत्म करना चाहते हैं. हम चाहते हैं कि मुसलमानों को पूरा आरक्षण मिलना चाहिए.'
लालू यादव ने ये बयान पीएम मोदी की एक टिप्पणी पर पलटवार करते हुए दिया है.
हाल ही में पीएम ने कांग्रेस के नेतृत्व वाली राज्य सरकारों पर धर्म के आधार पर आरक्षण देने का आऱोप लगाया था. उन्होंने कहा था कि वह अनुसूचित जाति, अनुसूरिच जनजाति, ओबीसी और अन्य वंचित समूहों को मिलने वाले आरक्षण को धर्म के आधार पर मुसलमानों को नहीं देने देंगे.
इसे भी पढ़ें- General Election: सुबह 11 बजे तक महाराष्ट्र में सबसे कम तो पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा मतदान