Lok Sabha Elections: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने सोमवार को कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 'हाइजैक' कर लिया, फिर उन्होंने पाला बदल लिया.
बिहार के सारण में एक संबोधन के दौरान, तेजस्वी यादव ने कहा, 'हमारे सीएम को हाईजैक कर लिया गया. हमारे चाचा जी पलट गये, लेकिन हमने हमेशा उनका सम्मान किया है और हम ऐसा करना जारी रखेंगे. वह पिता तुल्य हैं और हम आने वाले समय में भी उनका सम्मान करते रहेंगे.'
दरअसल, तेजस्वी यादव की ये टिप्पणी रविवार को नीतीश कुमार द्वारा एक बयान देने के बात आई. जब उन्होंने अपने पूर्व सहयोगी लालू यादव और उनके 'कई बच्चों' पर कटाक्ष किया था.
नीतीश कुमार ने कटिहार में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा था, 'कुछ लोग आज कल हर पद पर दावा करते हैं. जब उन्हें हटाया गया तो उन्होंने अपनी पत्नियों को नियुक्त किया. अब, यह उनके बच्चे हैं. अब पैदा तो बहुत कर दिया. इतना ज्यादा पैदा करना चाहिए किसी को बाल बच्चा?'
इसे भी पढ़ें- Lok Sabha Elections 2024: कांग्रेस के मेनिफेस्टो में 'अल्पसंख्यकों' को लेकर क्या कहा गया?