बिहार में भीषण गर्मी की वजह शेखपुरा और बेगूसराय में स्कूली बच्चों की तबीयत बिगड़ गई. शेखपुरा में गर्मी के कारण करीब 50 छात्राएं तो वहीं बेगूसराय में करीब 15 छात्राएं अचानक बेहोश हो गईं. छात्राओं को आनन-फानन में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, परिवार वालों को जब इसकी सूचना मिली तो वह भी स्कूल पहुंचे. परिजनों ने स्कूल परिसर में ही काफी हंगामा भी किया. शिक्षकों से भी दुर्व्यवहार करने की भी बात सामने आ रही है. फिलहाल, सभी छात्राओं की हालत स्थिर बताई जा रही है.
बता दें कि शेखपुरा के मनकौल में छात्राओं के बेहोश होने पर शिक्षकों में अफरा-तफरी मच गई. बेगूसराय के मटिहानी प्रखंड क्षेत्र स्थित मध्य विद्यालय मटिहानी में बुधवार को बच्चियों की तबीयत बिगड़ी. जानकारी के अनुसार गर्मी की वजह से प्रार्थना के दौरान और क्लास में भी बच्चे बेहोश हो रहे हैं.
आपको बता दें कि बिहार में गर्मी ने 12 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. मंगलवार को औरंगाबाद का तापमान 48 डिग्री के करीब पहुंचा. वहीं. 9 जिलों का पार 44 डिग्री के पार चला गया है. मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में बिहार के कई हिस्सों में भीषण गर्मी रहने की बात कही है.
इसे भी पढ़ें- CM केजरीवाल को 2 जून को करना होगा सरेंडर, सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की जमानत बढ़ाने की याचिका