NEET Row: NEET पेपर लीक मामले में बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने बड़ा दावा किया है कि पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के पीएस प्रीतम ने नीट पेपर लीक के मास्टरमाइंड के लिए पटना में कमरा बुक करवाया था. विजय सिन्हा ने एएनआई को बताया, "1 मई को तेजस्वी यादव के निजी सचिव प्रीतम कुमार ने गेस्टहाउस कर्मी प्रदीप कुमार को फोन कर सिकंदर कुमार यादवेंदु के लिए कमरा बुक करने को कहा. 4 मई को प्रीतम कुमार ने प्रदीप कुमार को कमरा बुक करने के लिए फिर से फोन किया. तेजस्वी यादव के लिए 'मंत्री' शब्द का इस्तेमाल किया गया."
आपको बता दें कि बिहार में नीट पेपर लीक मामले में पुलिस ने सिकंदर यादवेंदु को गिरफ्तार किया है. उसने कबूल किया है कि अपने भतीजे अनुराग यादव को पेपर दिए थे. वहीं, अनुराग ने भी कबूल किया है कि परीक्षा के एक दिन पहले ही उसके पास पेपर आ गए थे.
इसे भी पढ़ें- NEET Exam Row: 'सवाल मेरे पास पहले से थे...' NEET पेपर लीक के आरोपी छात्र अनुराग का बड़ा खुलासा