बिहार के सीएम नीतीश कुमार की एक बार फिर ज़ुबान फिसल गई. बिहार में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए बिहार के सीएम ने कहा कि 'उनकी इच्छा है कि प्रधानमंत्री मोदी एक बार फिर से मुख्यमंत्री बने'. नीतीश कुमार पटनासाहिब सीट से एनडीए समर्थित भाजपा उम्मीदवार रविशंकर प्रसाद के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे.
नीतीश कुमार आगे ने कहा, "हमारी इच्छा है कि हम देश भर में 400 से अधिक सीटें जीतें, और नरेंद्र मोदी जी फिर से मुख्यमंत्री बनें. देश का विकास हो, बिहार का विकास हो, सब कुछ हो. "
नीतीश कुमार की फिसली जुबान को मंच पर मौजूद नेताओं ने पकड़ लिया. जिसके बाद नीतीश कुमार ने खुद को सुधारते हुए कहा कि उनके कहने का मतलब है कि मोदी एक बार फिर देश के पीएम बनें. नीतीश ने कहा, "नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री तो हैं ही। हम तो कह रहे हैं कि वो आगे बढ़ें. हम यही चाहते हैं.