Prajwal Revanna: JD(S) सांसद प्रज्वल रेवन्ना के 'अश्लील वीडियो' मामले पर RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा, 'मैं सुबह से बोल रहा हूं कि भाजपा के लोगों ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा लगाया था और उसके विपरीत काम कर रहे हैं.'
तेजस्वी ने कहा, 'बलात्कारियों को बचाने का काम किया जा रहा है. ये कोई मामूली घटना नहीं है. 2.5 हजार लड़कियों के साथ शोषण हुआ है. भाजपा के लोग लगातार उसके पक्ष में मतदान कराते रहे हैं, वोट मांगते रहे हैं.'
प्रज्वल रेवन्ना के विदेश भागने के सवाल पर उन्होंने कहा, 'अब पता चल रहा है कि वे (प्रज्वल रेवन्ना) विदेश चले गए हैं. कहीं ना कहीं भूमिका लग रही है कि इन्हें भगाया तो नहीं गया है. वो भी तब भगाया गया है, जब 26 अप्रैल का वोट डल चुका है. ये स्पष्ट नजर आ रहा है कि वोट के लिए भाजपा के लोग किसी भी हद तक गिर सकते हैं.'
इसे भी पढ़ें- BJP विधायक विनय बिहारी ने जेडीयू प्रत्याशी सुनील कुमार के लिए गाने के जरिए मांगे वोट