Lok Sabha Election 2024: राम मंदिर (Ram Mandir) को लेकर बीजेपी के हमलावर रुख के बाद विपक्षी पार्टियों की रणनीति थोड़ी बदली सी नजर आ रही है. आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव की बेटियों मीसा भारती और रोहिणी आचार्य के चौंकाने वाले बयान सामने आए हैं. रोहिणी ने दावा करते हुए कहा कि वो राम विरोधी नहीं हैं. वहीं मीसा भारती ने कहा कि वो लोकसभा चुनाव के बाद अयोध्या जाएंगी. बता दें कि लालू यादव ने राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में जाने से साफ इनकार कर दिया था. वहीं तेजस्वी यादव ने सवाल पूछते हुए कहा था कि भूख लगेगी तो मंदिर जाओगे?
रोहिणी आचार्य ने मंगलवार को अपने चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत करने के बाद कहा था कि वह सारण को जल्द ही अपनी 'कर्मभूमि' बनाएंगी. वो सारण लोकसभा सीट से आरजेडी की प्रत्याशी हैं. सारण में पांचवें चरण में 20 मई को मतदान होगा
सोशल मीडिया पर अपनी सक्रियता और पिता को किडनी दान करने के कारण हाल के दिनो में रोहिणी आचार्य काफी चर्चा में रहीं हैं.
Parakala Prabhakar: 'देश में नहीं होंगे अब दोबारा चुनाव', वित्त मंत्री सीतारमण के पति का बड़ा दावा