बिहार के पटना में एक तीन साल की बच्ची की गोली मारकर हत्या कर दी गई. ये मामला दानापुर के रूपसपुर थाना क्षेत्र का है. अर्पण बैंक कॉलोनी के रहने वाले एमआर हरिओम कुमार की तीन साल की बेटी अनुष्का बुधवार सुबह दरवाजे पर खड़ी थी, तभी अज्ञात बदमाशों ने उसे गोली मार दी और फरार हो गए. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई. परिजनों ने किसी पर भी रंजिश की बात नहीं कही है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.
एएसपी दीक्षा ने बताया, "3 साल की बच्ची की हत्या की घटना सामने आई है. गोली लगने से इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. उसके सीने में गोली लगी थी. पोस्टमार्टम हो गया है. भारतीय न्याय संहिता की धारा-103 और आर्म्स एक्ट की धारा-27 के तहत FIR दर्ज की गई है. जांच शुरू हो गई है. FSL ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है. आसपास के इलाकों के CCTV चेक किए जा रहे हैं. सभी एंगल से जांच की जा रही है."
इसे भी पढ़ें- CBI पर भड़के Kejriwal, Delhi High Court में याचिका दायर कर लगाए बेहद सनसनीखेज आरोप