असम (Assam) में बिहू (Bihu) हमेशा ही उमंग और उत्साह का त्योहार (Festival) रहा है लेकिन इस बार का बिहू उत्सव में तो वर्ल्ड रिकॉर्ड (World Record) ही बन गया...दरअसल सोंगाली बिहू के मौके पर असम सरकार ने गुवाहाटी के सरसजई स्टेडियम में विशाल कार्यक्रम का आयोजन किया था.
ये भी देखें: दिल्लीवालों को मिलती रहेगी फ्री बिजली, AAP के आरोप के बाद LG ने दी मंजूरी?
जहां बतौर मुख्य अतिथि खुद PM मोदी मौजूद थे. कार्यक्रम के दौरान PM मोदी के सामने करीब 11,000 डांसर्स ने प्रस्तुति दी. ये नया वर्ल्ड रिकॉर्ड है. इस मौके पर पीएम मोदी के साथ राज्य के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा भी मौजूद रहे. दोनों ने स्टेडियम में एक खास तरह के रथ की सवारी भी की.
ये भी देखें: जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में बैसाखी मेले के दौरान टूटा पुल, कई लोग घायल