Bikaner express derailed: पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी इलाके में बीकानेर एक्सप्रेस (15633) की 12 बोगियां पटरी से उतर गई हैं. ताजा जानकारी के मुताबिक हादसे में 5 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है. वहीं कई सवारियों के घायल होने की भी खबर है. हादसा काफी बड़ा बताया जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चार बोगियां पूरी तरह से ना केवल पलट गई हैं बल्कि एक दूसरे के अंदर घुस गई हैं. इनमें से एक डिब्बा पानी में भी उतर गया है.
हादसे की गंभीरता का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि मौके पर 30 एंबुलेंस गाड़ियां रवाना की गई हैं. ममता सरकार ने प्रशासन से भारतीय रेलवे की भरपूर मदद करने के निर्देश दिए हैं. पीएम मोदी ने भी मुख्यमंत्री से फोन पर घटना की जानकारी ली है.
घटना की सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस प्रशासन समेत जिले के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और राहत कार्य शुरू कर दिया है. हादसे के शिकार लोगों को ट्रेन की बोगियों से निकालने के बाद स्थानीय अस्पताल भेजा जा रहा है. घटना गुरुवार शाम करीब 5:15 बजे की बताई जा रही है.