छत्तीसगढ़ के बिलासपुर (Bilaspur) में चोरी के संदेह में एक युवक की बेरहमी से पिटाई का वीडियो सामने आया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि चार से पांच युवक एक दुसरे युवक को पेड़ में उल्टा लटका कर पिटाई कर रहें है. युवक उनसे बार-बार माफी मांग रहा है और अपनी करतूतों की सजा देने के लिए जेल भेजने की बात कह रहा है. फिर भी युवक उसकी जमकर पिटाई कर रहे हैं.
घटना बिलासपुर के सीपत थाना क्षेत्र की है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने पिटाई करने वाले तीन युवकों को पकड़ लिया है. पूछताछ में पता चला है कि युवक चोरी करते रंगे हाथों पकड़ाया था, जिसे पुलिस ने छोड़ दिया. इसलिए युवकों ने उसकी पिटाई कर दी. रतनपुर क्षेत्र के गढ़वट निवासी महावीर सूर्यवंशी सीपत क्षेत्र के उच्चभट्ठी गांव में चौकीदार का काम करता था. सोमवार की सुबह वह मनीष खरे के घर के दरवाजे की कूंडी खोलकर घुस रहा था.तभी उसे पकड़ लिया गया. इस दौरान चोरी के संदेह में पकड़कर उन्होंने पुलिस के डायल 112 को कॉल किया. फिर पुलिस उसे पकड़कर थाने ले गई. तब महावीर नशे में था, इस दौरान पुलिस ने उसे बिना कार्रवाई के छोड़ दिया.
पुलिस के छोड़ने के बाद से मनीष और उसके दोस्त उसे खोज रहे थे. गुरुवार को वह गांव के बाहर फार्म हाउस में मिल गया. तब मनीष खरे, युवराज खरे और जानू भार्गव और उसके अन्य साथी उसे पकड़कर ले आए और पिटाई कर दी.सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद प्रशिक्षु IPS विकास कुमार और उनकी टीम ने युवकों की तलाश शुरू कर दी है. वीडियो से पहचान कर पुलिस ने फिलहाल तीन युवकों को पकड़ लिया है. उसके अन्य साथियों की तलाश की जा रही है.
ये भी पढ़ें: Rishikesh : गंगा नदी में डूब रही थी लड़कियां, भारतीय सेना के जवानों ने बचाया, Video वायरल