सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद बिलकिस बानो ने कहा कि, "ऐसा लगता है जैसे पहाड़ के आकार का पत्थर मेरे सीने से हटा दिया गया है और मैं फिर से सांस ले सकती हूं."
वकील शोभा गुप्ता के माध्यम से जारी एक बयान में बिलकिस ने ये बातें कहीं. वकील शोभा गुप्ता ने बताया कि बिलकिस बोलीं कि, आज राहत के आंसू रोई हूं... डेढ़ साल से अधिक समय में पहली बार मुस्कुराई और अपने बच्चों को गले लगाया है."
बिलकिस ने आगे कहा कि, मुझे, मेरे बच्चों और हर जगह की महिलाओं को, सभी के लिए समान न्याय के वादे में ये पुष्टि और आशा देने के लिए सुप्रीम कोर्ट को धन्यवाद देना चाहती हूं.
Bilkis Bano Case: 'BJP की महिला विरोधी नीतियों से पर्दा...' प्रियंका गांधी का वार