Bilkis Bano Case: बिलकिस बानो मामले में समय से पहले रिहा हुए दोषियों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. रिहाई के खिलाफ दर्ज याचिका पर सुनवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट नई बेंच बनाने के लिए तैयार हो गया है.
CJI ने कहा कि स्पेशल बेंच की सुनवाई की तारीख जल्द तय होगी. बिल्किस बानो ने बीती 24 जनवरी को दोषियों की रिहाई के खिलाफ याचिका दाखिल की थी. बता दें कि बिल्किस बानो के साथ गैंगरेप मामले में पिछले साल 15 अगस्त को गुजरात सरकार ने सजा माफी की नीति के तहत रिहा कर दिया था. इसके बाद से ही इनकी रिहाई को लेकर सवाल उठते रहे हैं.