Bilkis Bano case: बिलकिस बानो केस में सुप्रीम कोर्ट ने गुजरात सरकार का फैसला पलट दिया है. अब इस केस के 11 दोषी फिर से जेल जाएंगे. इस मामले के बाद बिलकिस बानो का नाम एक बार फिर चर्चा में आ गया है. ऐसे में यह जानना अहम है कि बिलकिस बानो कौन हैं? और उनके साथ क्या दर्दनाक हादसा हुआ था.
दरअसल, साल 2002 में गोधरा कांड के बाद गुजरात में हुए दंगों के दौरान बिलकिस बानो के साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया गया था. इसके साथ ही बिलकिस के परिवार के 7 लोगों की हत्या कर दी गई थी. इस घटना के वक्त बिलकिस पांच महीने की गर्भवती थीं. बिलकिस बानो उस वक्त महज 21 साल की थीं. उनकी तीन साल की बेटी भी उन लोगों में शामिल थी जिनकी दंगों के दौरान हत्या कर दी गई थी.
सीबीआई कोर्ट ने इस मामले में 11 लोगों को दोषी ठहराया और उम्रकैद की सजा सुनाई थी. लेकिन अगस्त 2022 में गुजरात सरकार ने सभी 11 दोषियों को रिहा कर दिया था. इसके बाद बिलकिस बानो ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया और शीर्ष अदालत ने दोषियों को एक बार फिर सलाखों के पीछे भेजने का आदेश दिया है.
Bilkis Bano case: सुप्रीम कोर्ट ने पलटा गुजरात सरकार का फैसला, बिलकिस बानो के दोषी जाएंगे जेल