Biparjoy: चक्रवाती तूफान 'बिपरजॉय' (Biparjoy) को लेकर राज्य और केंद्र सरकार अलर्ट पर है. इस बीच मैसम विभाग ने चक्रवात बिपारजॉय के सौराष्ट्र और कच्छ और गुजरात (Gujarat) में मांडवी और पाकिस्तान (Pakistan) में कराची के बीच जखाऊ पोर्ट के पास 15 जून की दोपहर के आसपास से गुजरने की आशंका जताई है. इस बीच मैसम विभाग ने यह भी उम्मीद जताई है कि चक्रवाती तूफान के रूप में 125-135 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी.
एनडीआरएफ की 12 टीमें पहले से तैयार
चक्रवात से निपटने के लिए एनडीआरएफ (NDRF) की 12 टीमें पहले से तैयार है. साथ ही 15 टीमों को स्टैंडबाय पर रखा गया है. इसके अलावा राहत और बचाव कार्य के लिए जहाजों और हेलिकॉप्टर को भी तैनात किया गया हैं. बचाव टीम ने चक्रवात की आशंका के कारण पैदा होने वाली स्थिति और उससे निपटने की तैयारियां की है.
पीएम मोदी ने समीक्षा बैठक
पीएम मोदी ने चक्रवात 'बिपरजॉय' के खतरे को देखते हुए तैयारियों की समीक्षा के लिए बैठक की. उन्होंने इससे पैदा होने वाली स्थिति और उससे निपटने की तैयारियां की जानकारी केंद्र और गुजरात की एजेंसियों से ली. पीएम मोदी ने अधिकारियों को हर संभव उपाय करने के निर्देश दिये हैं. साथ ही नियंत्रण कक्षों को 24 घंटे काम करने के भी निर्देश दिये.