BJP Parliamentary Board Meeting : पिछले साल जुलाई में बीजेपी (BJP) आलाकमान ने एक झटके में रविशंकर प्रसाद, हर्षवर्धन और प्रकाश जावडेकर समेत 12 मंत्रियों को हटाकर चौंका दिया था वैसा ही कुछ आज यानी 17 अगस्त की दोपहर को हुआ. पार्टी ने अपनी सबसे ताकतवर समिति संसदीय बोर्ड से केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkadi) और MP के सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) को बाहर का रास्ता दिखा दिया है. उनकी जगह पर असम के पूर्व CM सर्वानंद सोनोवाल और विवादों में रहने वाले कर्नाटक बड़े नेता बीएस येदियुरप्पा को शामिल किया है. पार्टी ने इसके साथ ही केंद्रीय चुनाव समिति का भी ऐलान कर दिया है.
संसदीय बोर्ड से बाहर करना चौंकाने वाला फैसला
पूर्व अध्यक्ष नितिन गडकरी को संसदीय बोर्ड से बाहर करने का फैसला इसलिए चौंकाने वाला है क्योंकि वे मौजूदा मोदी सरकार के सबसे चर्चित नेताओं में से एक हैं. वे पार्टी का भी नेतृत्व कर चुके हैं. कई मुद्दों पर गडकरी बेबाकी के साथ अपनी बातों को पब्लिक प्लेटफार्म पर रखते भी रहे हैं. उधर, मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान लंबे समय प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं और पार्टी के कद्दावर नेताओं में उनकी गिनती की जाती है.
किसे मिली बोर्ड में जगह
पार्टी के संसदीय बोर्ड में कुल 11 सदस्यों को रखा गया है, इनमें पार्टी अध्यक्ष के नाते जेपी नड्डा शामिल हैं और वह इसके अध्यक्ष भी हैं. उनके अलावा पीएम नरेंद्र मोदी, अमित शाह, बीएस येदियुरप्पा, सर्बानंद सोनोवाल, के. लक्ष्मण, इकबाल सिंह लालपुरा, सुधा यादव, सत्यनारायण जटिया भी इसके सदस्य हैं
चुनाव समिति में किसे मिली जगह
बुधवार को बीजेपी मुख्यालय में हुई बैठक में पार्टी ने अपनी दूसरी ताकतवर संस्था चुनाव समीति को लेकर भी बड़ा ऐलान किया है. जिसमें महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस को इस समीति का सदस्य बनाया गया है. उनके अलावा वन मंत्री भूपेंद्र यादव और राजस्थान से आने वाले ओम माथुर को भी इस चुनाव समिति में जगह दी गई है. केंद्रीय चुनाव समिति से शाहनवाज हुसैन को हटाया गया है.