Karnataka News: केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने 1992 के राम मंदिर आंदोलन में कथित रूप से शामिल एक व्यक्ति की गिरफ्तारी का हवाला देते हुए कांग्रेस के नेतृत्व वाली कर्नाटक सरकार पर नफरत की राजनीति करने का आरोप लगाया.
प्रह्लाद जोशी ने कहा कि जब लोग किसी बात से सहमत नहीं होते तो पुराने मामले खोल देते हैं. उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि अब वे पुराने मामले खोल रहे हैं और लोगों को गिरफ्तार कर रहे हैं.
बता दें कि कर्नाटक पुलिस ने हुबली में 50 साल के श्रीकांत पुजारी को गिरफ्तार किया है. श्रीकांत पुजारी बाबरी मस्जिद विध्वंस के बाद हुए दंगों में कथित संलिप्तता के समय 20 साल का था. गिरफ्तारी का बचाव करते हुए कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया ने कहा कि ये कोई नफरत की राजनीति नहीं है. किसी निर्दोष को गिरफ्तार नहीं किया गया है.
New Hit And Run कानून को लेकर ड्राइवर क्यों कर रहे विरोध? जानें क्या हुए बदलाव