'BJP ने वीडियो को तोड़-मरोड़कर पेश किया, ऐसा कोई...' अपनी अभद्र टिप्पणी पर सुरजेवाला ने क्या दी सफाई?

Updated : Apr 04, 2024 18:04
|
Editorji News Desk

भाजपा सांसद हेमा मालिनी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी को लेकर कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला की भाजपा ने कड़ी आलोचना की. अब सुरजेवाला ने सफाई दी कि भाजपा की ओर से शेयर किए गए वीडियो को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया है. उन्होंने कहा किअभिनेता से नेता बनीं हेमा मालिनी को चोट पहुंचाने का  कभी उनका इरादा नहीं था.

बता दें कि गुरुवार को कांग्रेस नेता सुरजेवाला ने हेमा मालिनी पर आपत्तिजनक बयान दिया. इसके बाद भारतीय जनता पार्टी के आईटी विभाग के प्रमुख अमित मालवीय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो शेयर कर कड़ी आलोचना की. अमित मालवीय ने कहा कि रणदीप सुरजेवाला ने हेमा मालिनी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की है, जो न सिर्फ उनके लिए, बल्कि सभी महिलाओं के लिए अपमानजनक है. बीजेपी ने आरोप लगाते हुए कहा कि इससे पता चलता है कि कांग्रेस महिलाओं से नफरत करती है.

इस वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए अभिनेत्री और हिमाचल की मंडी लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी कंगना रनौत ने रणदीप सुरजेवाला पर हमला बोला. उन्होंने वीडियो साझा कर कहा कि बात मोहब्बत की दुकान खोलने की हुई थी, लेकिन कांग्रेस नफरत की दुकान खोल बैठी है. 

9 अप्रैल को सुरजेवाला की होगी पेशी

मथुरा से बीजेपी सांसद और अभिनेत्री हेमा मालिनी पर किए गए अभद्र टिप्पणी पर हरियाणा महिला आयोग ने संज्ञान लिया है. आयोग ने कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला को समन जारी किया है और पूछताछ के लिए सुरजेवाला को 9 अप्रैल को सुबह साढ़े 10 बजे पंचकूला के सेक्टर-4 स्थित दफ्तर में बुलाया है. आयोग ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष उदयभान सिंह को भी उपस्थित होकर अपना स्पष्टीकरण देने को कहा है.

इसे भी पढ़ें- Hema Malini पर अभद्र टिप्पणी का मामला, कांग्रेस प्रवक्ता सुरजेवाला की 9 अप्रैल को पेशी 
 

Randeep Surjewala

Recommended For You

editorji | भारत

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा! कुएं में जहरीली गैस के रिसाव से पांच लोगों की मौत

editorji | भारत

Arvind Kejriwal Arrest: CM केजरीवाल के मामले में दिल्ली HC का CBI को नोटिस, कब होगी अगली सुनवाई?

editorji | भारत

Noida के Logix Mall में आग लगने की वजह से मची चीख-पुकार, देखें हाहाकारी VIDEO

editorji | भारत

Paris 2024 Olympics: PM मोदी ने खिलाड़ियों से की बात, दिया ये खास मंत्र

editorji | भारत

Amritpal Singh: अमृतपाल सिंह को शपथ ग्रहण के लिए दिल्ली ले जाया जाएगा, कैसी है पंजाब पुलिस की तैयारी?