AAP नेता आतिशी मार्लेना को भारतीय जनता पार्टी की ओर से बुधवार को एक लीगल नोटिस दिया गया है. बता दें कि मंगलवार को आतिशी ने बीजेपी पर उन्हें संपर्क करने का आरोप लगाया था. उन्होंने कहा था कि बीजेपी के कुछ लोग उन्हें संपर्क कर पार्टी में शामिल कराना चाहते थे. पार्टी में शामिल ना होने पर बीजेपी द्वारा गिरफ्तार किए जाने का आरोप भी आतिशी ने भाजपा पर लगाया था. आतिशी का आरोप था कि चुनाव से पहले बीजेपी आप के चार और नेताओं को गिरफ्तार करेगी.
दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि प्रदेश भाजपा विभाग की ओर से मंत्री आतिशी को मानहानि का नोटिस भेजा गया है. आतिशी द्वारा तुरंत माफी ना मांगने पर उन पर भाजपा कार्यकर्ताओं व नेताओं की मानहानिक का मुकदमा दायर किया जाएगा.
AAP नेता आतिशी ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बड़ा खुलासा किया था. आतिशी ने कहा, "बीजेपी ने मन बना लिया है कि AAP को कुचलना है." आतिशी ने कहा, "बीजेपी आने वाले दो महीनों में लोकसभा चुनाव से पहले AAP के चार और नेताओं को गिरफ्तार करना चाहते हैं."
आतिशी ने दावा किया कि, बीजेपी उनके साथ ही दुर्गेश पाठक, सौरभ भारद्वाज और राघव चड्ढा को गिरफ्तार करेगी. आतिशी ने ये भी स्पष्ट किया कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल अपने पद से इस्तीफा नहीं देंगे. दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी ने मंगलवार को मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसी कोई वजह नहीं है जिसकी वजह से अरविंद केजरीवाल अपने पद से इस्तीफा देंगे. उन्होंने कहा कि संविधान इस बात के लिए बाध्य नहीं करता है.
इसे भी पढ़ें- Arvind Kejriwal Arrest: 'बीजेपी में शामिल हो जाओ नहीं तो...', AAP नेता आतिशी का बड़ा खुलासा