Northeast Assembly Election: त्रिपुरा (Tripura) के रुझानों में बीजेपी (BJP) को बहुमत मिल गया है. रुझानों में बीजेपी गठबंधन फिलहाल 34 सीटों पर आगे है. वहीं लेफ्ट गठबंधन 15 सीट और टीएमपी (TMP) 11 सीट पर आगे है.
मेघालय में NPP सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. एनएनपी फिलहाल 25 सीटों पर आगे है. यहां बीजेपी 5 और टीएमसी 5 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं कांग्रेस भी 5 सीटों पर आगे है.
नहीं खुला कांग्रेस का खाता
नागालैंड के रुझानों में भी बीजेपी गठबंधन ने बहुमत का आंकड़ा हासिल कर लिया है. यहां बीजेपी गठबंधन 40 सीट और NPF 3 सीट पर आगे चल रही है. कांग्रेस का खाता भी नहीं खुला है. हालांकि यहां अन्य के खाते में भी करीब 17 सीटें जाती नजर आ रही है.