Nupur Sharma Suspended: पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी करने वाली BJP नेता नूपुर शर्मा को पार्टी ने 6 साल के लिए निलंबित कर दिया है. उनके अलावा दिल्ली बीजेपी के मीडिया प्रभारी नवीन जिंदल को भी सस्पेंड कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें| Bihar news: बिहार के समस्तीपुर में दिल दहला देने वाली घटना, पूरे परिवार ने एक साथ लगाई फांसी
इससे पहले BJP ने रविवार को नुपूर शर्मा के विवादास्पद बयान से भी किनारा किया था. BJP के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह (Arun Singh) की ओर से जारी एक प्रेस नोट के लिए में पार्टी ने कहा, 'भारतीय जनता पार्टी को ऐसा कोई भी विचार स्वीकृत नहीं है जो किसी भी धर्म-संप्रदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाए. भाजपा ना ऐसे किसी विचार को मानती है और न ही प्रोत्साहन देती है.'
इसके अलावा RSS चीफ मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) ने कहा था कि हमें हर मस्जिद में शिवलिंग तलाशने की जरूरत नहीं है. इसके बाद भाजपा ने ये विज्ञप्ति जारी की है.