Shahnawaz Hussain: बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन को दिल का दौरा पड़ा है. उन्हें मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बुधवार शाम उनकी तबियत अचानक बिगड़ गई जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया.
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक शाहनवाज हुसैन को कार्डियक अरेस्ट हुआ है. उनका ब्लड प्रेशर हाई होने के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया था जहां जांच की गई. इस दौरान एंजियोग्राफी की गई जिसमें हार्ट में ब्लॉकेज पाया गया. इसके बाद तुरंत उनका एजियोप्लास्टी किया गया और एक स्टेन लगाया गया. जानकारी के मुताबिक उनकी हालत स्थिर है और सुधार होने के बाद प्राइवेट वार्ड में उन्हें भेजा जाएगा.
बीजेपी का जाना माना अल्पसंख्यक चेहरा शाहनवाज हुसैन मुंबई गए थे और बांद्रा के विधायक और मुंबई बीजेपी अध्यक्ष आशीष सेलार के घर पर थे. इस दौरान उन्हें दिक्कत हुई और आशीष सेलार उन्हें लेकर लीलावती अस्पताल पहुंचे.
शाहनवाज हुसैन तीन बार लोकसभा के सदस्य रहे हैं. वर्तमान में बिहार विधान परिषद के सदस्य हैं. इससे पहले पिछली नीतीश- बीजेपी गठबंधन की सरकार में उद्योग मंत्री भी बनाए गए थे.
Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस नेता बाजवा का बड़ा दावा, संपर्क में 32 एमएलए, गिरा देंगे मान सरकार