बीजेपी नेता केजे अल्फोंस (BJP Leader KJ Alphons) ने कश्मीरी हिंदुओं ( Kashmiri Hindus ) पर केरल कांग्रेस के बयान को पागलपन से भरा करार दिया है. उन्होंने कहा है कि पार्टी ने इतिहास को गलत साबित करने की कोशिश की है. अल्फोंस ने कहा कि सभी जानते हैं, डेढ़ लाख कश्मीरी हिंदुओं को धर्म के आधार पर पलायन करना पड़ा था और यह तबकी कांग्रेस और उसके समर्थक दलों की नाकामी है, जो राज्य की सत्ता में थे.
अल्फोंस की टिप्पणी कांग्रेस की केरल यूनिट के उस ट्वीट (अब डिलीट कर दिया गया) के बाद आई है जिसमें कहा गया था कि कश्मीर में 1990-2007 तक हिंदुओं से ज्यादा मुस्लिम मारे गए हैं. समाचार एजेंसी ANI से बात करते हुए अल्फोंस ने कहा कि कांग्रेस और उसके सहयोगियों ने ऐसे हालात पैदा कर दिए थे, जिसमें पंडित रह ही नहीं सकते थे. उन्हें मारा जा रहा था, उन्हें जिंदगी का डर था, इसलिए वे छोड़कर गए. हालांकि आर्टिकल 370 के हटने (Revocation of Article 370) के बाद चीजें तेजी से बदली हैं.
वहीं, केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह (Union Minister Jitendra Singh) ने कहा है कि कांग्रेस की केरल यूनिट का ट्वीट, इतिहास से छेड़छाड़ करने की कोशिश है. वे अपनी नाकामी छिपाना चाहते हैं.
देखें- The Kashmir Files देखने के बाद भावुक हुई महिला, डायरेक्टर के छुए पैर, देखें वीडियो