BJP Manifesto: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भाजपा ने रविवार को अपना संकल्प पत्र जारी किया. इसे पीएम मोदी ने 'मोदी की गारंटी' नाम दिया है. इस घोषणा पत्र में किसानों, महिलाओं, इन्फ्रास्ट्रक्चर से लेकर टूरिज्म की बातें समाहित हैं. आइये जानते हैं भाजपा के घोषणा पत्र की 10 बड़े वादे-
बीजेपी के घोषणा पत्र के 10 बड़े वादे-
- गरीबों के लिए मुफ्त राशन योजना 2029 तक देने का वादा.
- 70 साल से ऊपर के बुजुर्गों को आयुष्मान योजना के तहत 5 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज का वादा.
- मुद्रा योजना के तहत लोन की सीमा 20 लाख रुपए की जाएगी.
- 3 करोड़ और नए घर बनाए जाएंगे.
- एक राष्ट्र, एक चुनाव और एक सामान्य मतदाता सूची प्रणाली शुरू की जाएगी.
- दिव्यांग और ट्रांसजेंडर साथियों को पीएम आवास योजना में प्राथमिकता दी जाएगी.
- सोशल, फिजिकल और डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर पर जोर.
- वंदे भारत के तीन मॉडल, स्लीपर, चेयर कार और मेट्रो चलेंगे.
- सरकारी सेवाएं पूरी तरह से ऑनलाइन होंगी.
- देश भर में यूसीसी कानून को लागू करने का वादा.