Elvish Yadav: उत्तर प्रदेश की नोएडा पुलिस ने रेव पार्टियों में सांप का जहर उपलब्ध कराने के आरोप में यूट्यूबर और बिग बॉस विजेता एल्विश यादव के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. नोएडा पुलिस ने सेक्टर 49 में रेड डालकर 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस को यहां से 5 कोबरा बरामद हुए हैं साथ ही सांप का जहर भी मिला है.
इस मामले को लेकर बीजेपी सांसद और पीपल फॉर एनिमल्स (PFA) की संस्थापक मेनका गांधी ने कहा, "उन्हें (एल्विश यादव) तुरंत गिरफ्तार किया जाना चाहिए. यह ग्रेड-1 अपराध है- यानी सात साल की जेल. PFA ने जाल बिछाया और इन लोगों को पकड़ लिया. वे अपने वीडियो में सांपों की लुप्तप्राय प्रजातियों का उपयोग करते हैं. बाद में हमें पता चला कि वह नोएडा और गुरुग्राम में सांपों का जहर बेचते हैं.
मेनका गांधी के आरोपों पर पलटवार करते हुए एल्विश यादव ने कहा कि इस्कॉन पे इल्ज़ाम लगा दो, मुझ पे लगा दो. ऐसे मिलती है लोकसभा की टिकट?
Elvish Yadav ने रेव पार्टी मामले में खुद को बताया बेगुनाह, सीएम योगी और मीडिया से की ये रिक्वेस्ट