बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा के भड़काऊ बयान पर हंगामा हो गया है. दिल्ली के सुंदर नगरी इलाके में विश्व हिंदू परिषद (Vishwa Hindu Parishad) के एक कार्यक्रम के दौरान मंच से भाषण देते हुए प्रवेश वर्मा ने लोगों से एक समुदाय विशेष का बहिष्कार (Boycott of Muslims) करने की अपील की थी. प्रवेश वर्मा के इस बयान से राजनीति गर्मा गई है. विपक्षी दलों के नेताओं ने बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.
इसे भी पढ़ें:AAP नेता गोपाल इटालिया के बिगड़े बोल, PM के गुजरात दौरे को बताया ड्रामा और की अभद्र टिप्पणी
प्रवेश वर्मा की लोगों से अपील
कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए बीजेपी सांसद ने कहा कि अगर समुदाय विशेष का दिमाग और तबीयत ठीक करनी है, तो एक ही इलाज है वो है संपूर्ण बहिष्कार, उनकी दुकान से कोई समान नहीं खरीदेंगे, हम इनको कोई मजदूरी नहीं देंगे, आप सिर्फ ये काम कर लीजिए. उनका यही इलाज है. इस दौरान वहीं मौजूद लोग भी हाथ उठाकर सांसद का समर्थन करते नजर आए.
इसे भी पढ़ें: दिल्लीवालों को दिवाली का 'गिफ्ट', खुलेंगे 24 घंटे होटल-रेस्टोरेंट समेत कई प्रतिष्ठान
BJP के खिलाफ विपक्ष ने खोला मोर्चा
उधर बीजेपी सांसद के इस बयान पर विपक्षी दल हमलावर हो गए हैं. कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत (Congress spokesperson Supriya Shrinet) ने तो पीएम मोदी से सवाल पूछा कि बीजेपी सांसद खुलेआम मुसलमानों के बहिष्कार की अपील कर रहे हैं. आखिर इनके खिलाफ दिल्ली पुलिस कब एक्शन लेगी? वहीं AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने कहा कि बीजेपी सांसद देश के राजधानी में, खुली सभा में मुसलमानों के बहिष्कार की शपथ ले रहा है.
न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार जब उसने दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी से बात की तो पुलिस अधिकारी ने कहा कि भाषण के फुटेज की जांच की जाएगी. अभी तक कोई शिकायत नहीं मिली है. हालांकि, कार्यक्रम आयोजकों के खिलाफ बिना अनुमति रैली करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है.