BJP Rajya Sabha MP: बीजेपी के राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा (Rakesh Sinha) ने पाकिस्तान (Pakistan) को लेकर एक बड़ा और सनसनीखेज दावा किया है. कश्मीर में हो रही कश्मीरी पंडितों (Kashmiri Pandit) की हत्या के मामले में प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि भारतीय सेना (Indian army) तैयार है. जिस दिन शुभ मुहूर्त आएगा उस दिन कश्मीर तो है ही पाकिस्तान भी हमारा होगा. भाजपा सांसद ने कहा कि हमारी सरकार ने कश्मीर की स्थिति में परिवर्तन कर दिया है. अब वहां हालात बदल रहे हैं. कोई भी वहां से पलायन नहीं कर रहा है.
बिहार में हो रहे एक कार्यक्रम में राकेश सिन्हा ने कहा कि पाकिस्तान के कायराना हरकत से भारत डरने वाला नहीं है. आतंकवाद का जो अवशेष बचा है वह अंतिम लड़ाई लड़ रहा है. कायरतापूर्ण व्यवहार करने वाले को हम जड़ मूल से नष्ट करने के लिए तैयार हैं. वह एक गोली मारेगा तो हम चार गोली मारेंगे.