population control law: गोरखपुर से BJP सांसद रवि किशन (BJP MP Ravi Kishan) ने जनसंख्या नियंत्रण कानून की चर्चा को बेहद दिलचस्प बना दिया है. आजतक से बातचीत में बीजेपी सांसद ने कहा कि अगर कांग्रेस (congress) जनसंख्या नियंत्रण बिल लाई होती तो आज मैं 4 बच्चों का पिता नहीं होता. इसके लिए कांग्रेस जिम्मेदार है.
यह भी पढ़ें: Yogi in Kanpur: योगी के CCTV से बच के रहना रे बाबा...! बदमाश चौराहे पर हो जाएगा ढेर
रवि किशन की दलील है कि अगर कांग्रेस ने अपने राज में यह कानून बना दिया होता तो वह भी 4 बच्चे नहीं करते. उन्होंने कहा कि कांग्रेस समय में इतनी जागरूकता ही नहीं पैदा की गई थी. इसलिए अब बीजेपी सरकार को जनसंख्या नियंत्रण बिल लेकर आना पड़ रहा है. बीजेपी सांसद ने कहा कि इस स्थिति को बदलने के लिए ही वह संसद में प्राइवेट मेंबर बिल ला रहे हैं.