भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या सोमवार को बेंगलुरु में सिद्दन्ना लेआउट के घटनास्थल पर पहुंचे और कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा. सांसद तेजस्वी सूर्या ने कहा, "...यहां के स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मामले में पुलिस ने फर्जी FIR दर्ज की है और कुछ ऐसे लोगों के नाम भी दर्ज किए हैं जो शायद इस अपराध में शामिल नहीं हैं... कई CCTV फुटेज उपलब्ध हैं... हर एक आरोपी CCTV कैमरे पर बहुत स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है... फिर भी 12-15 घंटे से अधिक समय बीतने के बावजूद केवल 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है... जब से कर्नाटक में कांग्रेस सरकार सत्ता में आई है, हम देख रहे हैं कि एक समूह का एक खास तबका समाज में सौहार्द नहीं चाहता."
पुलिस के मुताबिक, बेंगलुरु में सिद्दन्ना लेआउट के पास रविवार शाम 'अज़ान' के समय लोगों के एक समूह और एक दुकानदार के बीच उस समय बहस हो गई जब एक दुकानदार ने जोर से गाना बजा दिया... कुछ मुस्लिम युवकों ने उनसे सवाल किया और बहस शुरू हो गई, जिसके बाद उन्होंने दुकानदार को पीट दिया. हलासुरू गेट पुलिस सीमा में एक FIR दर्ज की गई है, और पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए काम कर रही है.