बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP President Nadda) के छोटे बेटे हरीश नड्डा की शादी 25 जनवरी को जयपुर की रिद्धि (Harish marriage with Riddhi) से होने जा रही है. शादी रॉयल अंदाज में जयपुर के 'राजमहल पैलेस होटल' में होगी. इसलिए 23 जनवरी की शाम बीजेपी कार्यसमिति की बैठक के बाद नड्डा तीन दिन जयपुर में शादी समारोह की रस्मों को अटैंड कर पिता और समधि का फर्ज निभाएंगे. आपको बता दें कि नड्डा की बड़ी बहू भी राजस्थानी (Rajasthani) है. बड़े बेटे गिरीश नड्डा की शादी फरवरी 2020 में हनुमानगढ़ के रहने वाले कारोबारी अजय ज्याणी की बेटी प्राची से हुई है.
रिद्धि जयपुर के एक होटल ग्रुप से जुड़े नामी बिजनेसमैन रमाकांत शर्मा की बेटी और उमा शंकर शर्मा की पोती हैं. 24 और 25 जनवरी को शादी समारोह की अलग-अलग रस्में होंगी. 25 जनवरी की शाम वेडिंग सेरेमनी है. शाम पौने 7 बजे से बारात स्वागत का कार्यक्रम रखा गया है. जबकि रात 8 बजे से वेडिंग रिसेप्शन कार्यक्रम रहेगा. देर रात तक शादी का जश्न और डिनर पार्टी का प्रोग्राम है. कार्यक्रम में कई राजनेता, बिजनेसमैन और नामी हस्तियां शिरकत करेंगी जिसको देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था भी दुरुस्त की जा रही है.