लोक सभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के हिन्दुओं को लेकर दिए गए बयान के बाद जहां एक तरफ एनडीए के सांसदों ने आलोचना कर विरोध किया, तो वही अब संसद के बाद सड़क पर राहुल गांधी के बयान का विरोध शुरू हो गया है.वाराणसी में राहुल गांधी के बयान से अक्रोशित बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी का पुतला फूंक अपना विरोध व्यक्त किया.वही दूसरी ओर काशी के संतो ने भी राहुल गांधी के बयान की निंदा करते हुए, कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों को हिंदू विरोधी बताया है.अखिल भारतीय संत समिति ने राहुल गांधी से माफ़ी मांगने की मांग की है.
राहुल गांधी के बयान को लेकर अखिल भारतीय संत समिति के महामंत्री स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती ने कहा कि राहुल गांधी का विचार हिंदुओं के विरोधी है, 90 के दशक में यूपीए सरकार के दौरान हिंदू आतंकवाद शब्द गढ़ने का प्रयास किया गया था.