दिल्ली (Delhi) में MCD चुनाव (MCD Elections) की तारीखों का ऐलान अभी भले ही नहीं हुआ है, लेकिन बीजेपी (BJP) ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है. इसी कड़ी में बीजेपी, दिल्ली में 16 अक्टूबर को बूथ लेवल के कार्यकर्ताओं (Booth Level Workers) की बड़ी रैली करने जा रही है. इस रैली को खुद बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP President JP Nadda) संबोधित करेंगे. खास बात ये है कि इस रैली में QR कोड (QR Code) के जरिए एंट्री मिलेगी.
इसे भी पढ़ें: Viral Video: बाइक पर स्टंट करना युवक को पड़ा महंगा, कटा इतने का चालान ?
दरअसल रैली में QR कोड से एंट्री कराकर बीजेपी यह जानना चाहती है कि कितने कार्यकर्ता आए और कौन-कौन नहीं पहुंचा. इससे पार्टी यह पता लगाने में कामयाब होगी कि उसके कितने कार्यकर्ता पूरी तरह सक्रिय हैं. दिल्ली बीजेपी के प्रमुख आदेश गुप्ता (Delhi BJP chief Adesh Gupta) के मुताबिक दिल्ली में इस वक्त करीब 13000 बूथ बनाए गए हैं. इस रैली में हर बूथ से कम से कम पांच कार्यकर्ताओं को शामिल होने के लिए कहा गया है. इतना ही नहीं इसके लिए सभी पार्षदों और मंडल अध्यक्षों को रैली में आने वाले 5 लोगों की लिस्ट तैयार करने को कहा गया है. रैली में आने वाले उन 5 लोगों को पार्टी एक ID कार्ड उपलब्ध कराएगी, जिसे वो रैली स्थल पर लगे स्कैनर में स्कैन करेंगे और इससे उनकी डिजीटलाइज्ड हाजिरी लग जाएगी.
इसे भी पढ़ें: Navratri 2022: आज से शारदीय नवरात्रि का आगाज, शक्तिपीठों और मंदिरों में जुटी भक्तों की भारी भीड़
बता दें कि दिल्ली में इस साल के आखिरी तक MCD चुनाव हो सकता है. इस बार दिल्ली की सत्ता पर काबिज आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party), बीजेपी को कड़ी टक्कर देने की तैयारी में है. ऐसे में भी BJP कोई कोर कसर छोड़ने के मूड में नहीं है.