बीजेपी की फैक्ट-फाइंडिंग कमेटी ने मंगलवार को पश्चिम बंगाल में चुनाव बाद हुई हिंसा के पीड़ितों से मुलाकात की. उत्तर 24 परगना के अमताला पार्टी कार्यालय में ये मुलाकात हुई. भाजपा की फैक्ट-फाइंडिंग कमेटी जिसमें विधायक अग्निमित्रा पॉल, पार्टी नेता रविशंकर प्रसाद और बिप्लब कुमार देब शामिल है.
सोमवार को बीजेपी की फैक्ट-फाइंडिंग कमेटी पश्चिम बंगाल पहुंची थी. बता दें कि राज्य में लोकसभा चुनाव के समय और उसके बाद भी हिंसक झड़पें देखने को मिली थीं. जहां बीजेपी ने हिंसा के लिए टीएमसी पर आरोप लगाए थे तो वहीं टीएमसी वर्कर्स ने बीजेपी को इसका जिम्मेदार बताया था.
West Bengal: बीजेपी की फैक्ट-फाइंडिंग कमेटी पहुंची पश्चिम बंगाल, आखिर क्या है मामला?