पैगंबर मोहम्मद (Prophet Muhammad) पर विवादित टिप्पणी करने के आरोप में गिरफ्तार किए BJP विधायक टी राजा सिंह (T Raja Singh) को जमानत मिल गई है. लेकिन उनकी जमानत से प्रदर्शनकारी भड़क उठे हैं और सड़कों पर आकर जबरदस्त विरोध कर रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हैदराबाद जेल के बाहर प्रदर्शनकारियों का हुजूम इकट्ठा हो गया है. जिससे पुलिस के पसीने छुट गए हैं.
वहीं, भारतीय जनता पार्टी ने तेलंगाना (Telangana) से विधायक टी राजा सिंह (T Raja Singh) को निलंबित कर दिया है. बीजेपी ने राजा को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया है और 10 दिन में जवाब मांगा है. नोटिस में उनसे पूछा गया है कि क्यों न आपको पार्टी से निष्कासित कर दिया जाए.
BJP विधायक टी राजा सिंह ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो अपलोड किया था. इस वीडियो में उन्होंने पैगंबर मोहम्मद को लेकर कथित तौर पर टिप्पणी की थी.
ये भी पढ़ें| Video: राकेश टिकैत को लेकर केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी का विवादित बयान, कहा- दो कौड़ी का आदमी