जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में मंगलवार देर रात एक विस्फोट हुआ. हालांकि, इस धमाके से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. अधिकारियों ने बताया कि रात करीब 11.15 बजे पुंछ शहर में जिला अस्पताल के आसपास एक धार्मिक स्थल से सटी गली में विस्फोट की सूचना मिली, जिससे स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई.
पुलिस और सेना के जवान फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स के साथ विस्फोट की जांच करने के लिए घटनास्थल पर पहुंचे. बताया गया कि प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि संदिग्ध आतंकवादियों द्वारा चीनी हथगोले फेंकने के बाद विस्फोट हुआ है. उन्होंने बताया कि पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और वरिष्ठ अधिकारी मौके पर हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक विस्फोट के बाद से ही स्थानीय लोग दहशत के साए में हैं. चश्मदीदों ने बताया कि उन्होंनें भीषण धमाका सुना जिसके बाद वो काफी डर गए. इस घटना की पुलिस हर एंगल से जांच कर रही हैं.
Lok Sabha Elections 2024: देरी हुई तो नहीं लड़ पाएंगे चुनाव, पहले चरण के लिए नामांकन का आखिरी दिन आज